किसानों ने अपने पैसे से जेसीबी द्वारा कराया घोसवा ड्रेन की सफाई
कमालपुर । घोसवा ड्रेन नम्बर दो की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा किसान अपने निजी खर्च से करा रहे हैं। इससे किसानों में आक्रोश है और उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कमालपुर, चंदौली

4:24 PM, Oct 11, 2025

दिवाकर पाण्डेय "राहुल"
जनपद न्यूज़ टाइम्सकमालपुर । घोसवा ड्रेन नम्बर दो की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा किसान अपने निजी खर्च से करा रहे हैं। इससे किसानों में आक्रोश है और उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और उनकी झूठी हितैषी बन रही है। उनका कहना है कि ड्रेन की सफाई के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय उन्हें अपने निजी खर्च से सफाई करानी पड़ रही है।
किसानों ने बताया कि ड्रेन की सफाई न होने से उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले और ड्रेन की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाए।
*सरकार की जिम्मेदारी*
किसानों के आरोपों के बाद सवाल उठता है कि क्या सरकार वास्तव में किसानों की हितैषी है? क्या वह उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है? सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए और उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए।
Advertisement
किसान नेता दारोगा राय ने कहा की समय समय पर ड्रेन की सफाई सरकार द्वारा होती तो इससे जल निकासी की समस्या हल होती है और फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है। ड्रेन की सफाई न होने से जल जमाव हो जता है, जिससे फसलें खराब हो जाती हैं और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
सरकार को ड्रेन की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए और किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
इस दौरान शैलेन्द्र कुमार राय सोनू,अश्विनी राय, संजय राय,अवनीश राय,सूर्यकान्त उपाध्याय, अरूण कुमार राय लाल बाबू,चन्दन राय आदि किसान मौजूद रहे है।