कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ किसान दिवस, जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान बंधुओं को छठ पर्व एवं आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दीं। बैठक का शुभारंभ सभी अधिकारियों व किसानों के परिचय के साथ हुआ।

चंदौली

news-img

4:18 PM, Oct 24, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली।  जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान बंधुओं को छठ पर्व एवं आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दीं। बैठक का शुभारंभ सभी अधिकारियों व किसानों के परिचय के साथ हुआ।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और उनके विरुद्ध शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पिछली किसान दिवस बैठक में उठाए गए कुछ मुद्दों का अब तक समाधान नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि —

> “किसान से जुड़ी कोई भी समस्या लंबित न रहे, सभी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।”

इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि अगली किसान दिवस बैठक में सभी विभाग अपने निस्तारण की कार्यवाही एक पेज में दर्शाते हुए किसानों को भी अवगत कराएं।

किसानों ने शिकायत की कि निराश्रित पशु फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल अभियान चलाने और कैटल कैचर टीम के माध्यम से छुट्टा पशुओं को गो-आश्रय स्थलों में भेजने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने चेताया कि गो-आश्रय स्थलों में पशुओं के भरण-पोषण की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में किसानों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं पर भी जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाई —

Advertisement

मिट्टी से पट चुकी माइनर नहरों की तत्काल सफाई के निर्देश दिए।

जर्जर पुलों की मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

मुख्य सड़कों पर गिट्टी-बालू रखकर यातायात बाधित करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, तथा विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता एवं एई/जेई अधिकारी उपस्थित रहे।




पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग