स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट तुरंत बंद करे विद्युत विभाग – संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

चंदौली। स्मार्ट मीटर लगाए जाने और इसके माध्यम से बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा रोष है। इसी मुद्दे पर शनिवार को नगर के सुभाष पार्क में बिजली उपभोक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने की।

चंदौली

news-img

4:14 PM, Oct 12, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। स्मार्ट मीटर लगाए जाने और इसके माध्यम से बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा रोष है। इसी मुद्दे पर शनिवार को नगर के सुभाष पार्क में बिजली उपभोक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने की।

बैठक में उपस्थित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर जबरन वसूली और मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बिजली बिलों में चार से छह गुना तक की वृद्धि हो गई है, जिससे आम जनता परेशान है।

“जबरन स्मार्ट मीटर लगाना अपराध” — संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

बैठक को संबोधित करते हुए संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि,

> “बिजली विभाग सबसे बड़ा लुटेरा विभाग बन गया है। पहले ही बढ़ा-चढ़ाकर बिल वसूला जाता था, अब स्मार्ट मीटर लगाकर चार से छह गुना अधिक बिल वसूला जा रहा है। यह उपभोक्ताओं के साथ खुली लूट है।”

उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता नियमित रूप से अपना बिल जमा कर रहा है, उसके ऊपर कोई बकाया नहीं है और उसका मीटर सही काम कर रहा है, तो उस पर स्मार्ट मीटर लगाने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि कानून के अनुसार उपभोक्ता की लिखित सहमति के बिना किसी भी घर में जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता, फिर भी विभाग पुलिस बल लेकर जबरन मीटर लगा रहा है, जो पूरी तरह कानूनन अपराध है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने चेतावनी दी कि,

> “अगर किसी उपभोक्ता के घर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए। स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही यह लूट अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि यह जबरदस्ती बंद नहीं हुई तो उपभोक्ता एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस लूट में ऊर्जा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तक की मिलीभगत है, इसलिए सरकारें मौन साधे हुए हैं।

बैठक में अभिषेक पाठक, जनार्दन यादव, तारकेश्वर चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश वार्ष्णेय, संतोष यादव, बहादुर चौहान, नियाज अहमद, ज्ञान पांडेय सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग