बिजली विभाग ने चलाया अभियान, तीन बकायेदार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज
विभाग की ओर से गठित 4 टीम अपने अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग किया।प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे। मौके पर 13 कनेक्शनों की विधा श्रेणी बदली, चेकिंग में 3 बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कमालपुर, चंदौली

5:28 PM, July 12, 2025
कमालपुर। कस्बा में एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग किया गया।इस अभियान में उपखंड अधिकारी कमालपुर सुधीर कुमार,3 अवर अभियंता सहित 30 लाइन कर्मी शामिल रहे।
Advertisement
चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार,सड़क मार्ग,नई बाजार में स्थित सभी दुकानों की जांच की गई।बिजली विभाग की जांच अभियान से कस्बा में हड़कंप की स्थिति बन गई।विभाग की ओर से गठित 4 टीम अपने अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग किया।प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे। मौके पर 13 कनेक्शनों की विधा श्रेणी बदली, चेकिंग में 3 बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 2 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए।एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा।जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काटने के साथ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।बकाया बिजली बिल के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र कार्यालय पर जाकर संशोधन करा सकते है।इस मौके पर अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली,गौतम कुमार, अनिल कुमार,गणेश सिंह,दूधनाथ,पप्पू अली , हसनैन, जीआऊ,नीरज यादव,बाबून गुप्ता, हरिदास, अंकुर, अनिल आदि रहे।