गाली-गलौज से नाराज विद्युतकर्मी धरने पर, अवर अभियंता ने संभाली आपूर्ति
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कस्बे में एक फेज की बिजली गुल हो गई थी। मरम्मत के लिए आधा दर्जन युवक उपकेंद्र पहुंचे और एसएसओ से तत्काल आपूर्ति बहाल करने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने बताया कि बिना लाइनमैन के मरम्मत संभव नहीं है, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
धानापुर, चंदौली

4:11 PM, August 29, 2025
धानापुर। कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार सुबह बिजली कर्मियों ने कार्य ठप कर धरना शुरू कर दिया। यह कदम उस घटना के विरोध में उठाया गया, जिसमें गुरुवार रात कस्बे के कुछ युवकों ने एसएसओ संदीप सिंह से गाली-गलौज की थी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कस्बे में एक फेज की बिजली गुल हो गई थी। मरम्मत के लिए आधा दर्जन युवक उपकेंद्र पहुंचे और एसएसओ से तत्काल आपूर्ति बहाल करने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने बताया कि बिना लाइनमैन के मरम्मत संभव नहीं है, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
घटना से नाराज विद्युतकर्मी शुक्रवार सुबह 10 बजे से धरने पर बैठ गए। इस दौरान अवर अभियंता घनश्याम ने मौके पर पहुंचकर खुद आपूर्ति बहाल रखी।
Advertisement
सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सुधीर सिंह भी उपकेंद्र पहुंचे और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। हड़ताली कर्मियों ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ड्यूटी के दौरान दो लाइनमैन की तैनाती की मांग की, ताकि आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके।
एसडीओ और अवर अभियंता ने आश्वासन दिया, जिसके बाद लगभग दो घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
धरने में मुख्य रूप से राजकुमार, सियाराम चौधरी, धर्मेंद्र, नरेंद्र प्रताप, बलवंत, अमरशक्ति, कैलाशनाथ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।