लावारिस हाल पिट्ठू बैग में मिला अस्सी कछुआ
पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर चार से बृहस्पतिवार को 80 कछुए बरामद हुए। बोरे और पिट्ठू बैग में कपड़ों के बीच छिपा कर कछुओं को रखा गया था। जीआरपी की सूचना पर वन विभाग की टीम कछुओं को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगी।
डीडीयू नगर, चंदौली

11:05 AM, Dec 19, 2025
चंदौली। पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर चार से बृहस्पतिवार को 80 कछुए बरामद हुए। बोरे और पिट्ठू बैग में कपड़ों के बीच छिपा कर कछुओं को रखा गया था। जीआरपी की सूचना पर वन विभाग की टीम कछुओं को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगी।
इस बाबत जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की दोपहर में प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर चार बोरे और पिट्ठू बैग लावारिश हाल में दिखाई दिया। आस पास के यात्रियों से पूछ ताछ करने पर किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया। शक होने पर एक बोरा खोलकर देखा तो इसमें कछुए मिले। बैग खोलने पर ऊपर में पहनने वाले कपड़े थे। अंदर में बोरे में कछुआ मिले। थाने में लाकर गिनती की गई तब चारो बोरे और बैग में कुल 80 कछुए मिले। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर जीआरपी पहुंची वन विभाग की टीम कछुओं को अपने साथ ले गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी कछुओं को सारनाथ कछुआ सेंचुरी में छोडेंगे। बताया कि कछुआ कहां से और कहां जा रहा था। इसका पता नहीं चला। आशंका है उत्तराखंड अथवा गंगा के तटवर्ती इलाके से कछुआ लेकर तस्कर बंगाल जा रहे होंगे। ट्रेन बदलने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतरे और जांच देख कर डर कर कछुआ छोड़ कर भाग गए होंगे। कहा कि सीसीटीवी कैमरे से जांच कर तस्करों को पकड़ा जाएगा।
Advertisement
