घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, हुई मौत
घर के बाहर सड़क किनारे काम कर रही 52 वर्षीय तेतरी देवी के ऊपर गिट्टी लदा एक अनियंत्रित डंपर अचानक ऊपर पलट गया। जिसके नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कंदवा

विलाप करते परिजन
10:49 AM, July 6, 2025
चंदौली। जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रविवार की सुबह घर के बाहर सड़क किनारे काम कर रही 52 वर्षीय तेतरी देवी के ऊपर गिट्टी लदा एक अनियंत्रित डंपर अचानक ऊपर पलट गया। जिसके नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और घंटों मशक्कत के बाद गिट्टी हटाकर महिला के शव को बाहर निकाला गया।इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Advertisement
घटना की सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।