डीआरएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, तैयारियों की ली जानकारी
पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत गया स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा हेतु शुक्रवार की सायं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार से गया स्टेशन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान स्टेशन पर वर्तमान व्यवस्थाओं, संभावित भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधाओं, टिकटिंग, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं सूचना प्रणाली की स्थ
चंदौली

10:54 AM, Jan 3, 2026
चन्दौली। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत गया स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा हेतु शुक्रवार की सायं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार से गया स्टेशन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान स्टेशन पर वर्तमान व्यवस्थाओं, संभावित भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधाओं, टिकटिंग, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं सूचना प्रणाली की स्थिति की जानकारी ली गई।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला अवधि में गया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट काउंटर, प्रवेश-निकास मार्ग एवं सर्कुलेशन एरिया में आवश्यकतानुसार संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखी जाए। भीड़ की स्थिति में त्वरित निर्णय लेने हेतु स्टेशन स्तर पर नियंत्रण कक्ष से निगरानी सक्रिय रखा जाए।
Advertisement
उन्होंने 'रेलवन' ऐप के प्रयोग पर भी बल दिया।ताकि यात्री डिजिटल माध्यम से टिकटिंग एवं अन्य सेवाओं का लाभ लेकर स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बच सके।
