कूड़ा करकट से पटी है ड्रेन, एक दर्जन गावों के किसानो कि सैकड़ो एकड़ फ़सल होगी जलमग्न
हेतपुर वाया चिलबिली सात किमी दुरी तक बसे एक दर्जन गावों की जल निकासी हेतमपुर ड्रेन से होती हैं.। ड्रेन कमालपुर कस्बा में कूड़ा करकट से पट गयी हैं। बरसात का पानी नहीं निकल रहा है
चंदौली

कूड़े से पटा ड्रेन
3:43 PM, July 2, 2025
नवीन राय
समय रहते बंधी डिवीजन नहीं चेता तो किसान करेंगे बड़ा आंदोलन
कमालपुर। धानापुर विकास खण्ड के हेतपुर वाया चिलबिली सात किमी दुरी तक बसे एक दर्जन गावों की जल निकासी हेतमपुर ड्रेन से होती हैं.। ड्रेन कमालपुर कस्बा में कूड़ा करकट से पट गयी हैं। बरसात का पानी नहीं निकल रहा है अगर बारिश अब और हुई तो बारिश के पानी से धानकी रोपाई प्रभावित होगी और गांव और घरों में पानी घुस जाएगा। जिसकी चिंता अब किसानो को सता रही है। किसानो ने चेतावनी दी है कि समय रहते विभाग ड्राइंकी सफाई नहीं कराता है तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। किसान रामेश्वर सिँह,अवधेश सिह, सर्वजीत सिह, बचाऊ सिह, हरी यादव, विनोद यादव, छोटू पाण्डेय, अवधेश यादव, रणविजय सिह सहित अन्य किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Advertisement
क्या कहते है अधिकारी
बंधी डिवीजन अवर अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा की ड्रेन की सफाई का टेंडर हो गया है जल्द ही सफाई कराई जाएगी।