ईमानदारी पूर्वक संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें जवान_ आई जी
हाजीपुर जोन के आईजी अमरेश कुमार ने यार्ड पोस्ट का निरीक्षण किया। तत्पश्चात आरपीएफ पुलिस लाइन में सुरक्षा सम्मेलन लिया।
चंदौली

8:55 AM, September 5, 2025
सुरक्षा सम्मेलन में आई जी जवानों की सुनी समस्या
चंदौली।पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर जोन के आरपीएफ के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने गुरुवार की सुबह बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू स्टेशन पर उतरे। जहां आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने अपने अधिनस्थों के साथ स्वागत किया।
हाजीपुर जोन के आईजी अमरेश कुमार ने यार्ड पोस्ट का निरीक्षण किया। तत्पश्चात आरपीएफ पुलिस लाइन में सुरक्षा सम्मेलन लिया।
Advertisement
इस दौरान उन्होंने आरपीएफ जवानों को ईमानदारी पूर्वक संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। कहा कि बिहार के सीमावर्ती जनपद होने के कारण ट्रेनों से शराब तस्करी हो रही है। जिसे रोकने के आरपीएफ ने लोकल पुलिस और जीआरपी के साथ मिलकर तस्करी पर रोक लगाई है। डीडीयू आरपीएफ सोना चांदी,बाल तस्करी, नगदी रुपए की तस्करी पर लगाम लगाया है। डीडीयू मंडल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया है। जिससे अपराधों में कमी आई है। बिहार प्रांत में चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी,असलहा,मादक पदार्थ रुपए की तस्करी पर सतर्क रहने की जरूरत है।रेल संपत्ति के सुरक्षा के साथ रेलवे स्टेशनों,चेक प्वाइंटों, यार्डो में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। सुरक्षा सम्मेलन में
आरपीएफ जवानों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। शाम तीन बजे कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन से हाजीपुर के लिए रवाना हो गए तब जाकर अधिकारियों ने राहत का सांस लिया।
इस मौके पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज, सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके तिवारी, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, ब्रजेश कुमार,अर्जुन यादव, संदीप जायसवाल, शाहिद खान,पंकज प्रसाद,आदि लोग मौजूद रहे।