जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जनता से अपील करते हुए नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
आने वाले दिनों में पितृपक्ष के कौए की तरह गाँव-गाँव, दरवाज़े-दरवाज़े प्रत्याशी मंडराते दिखाई देंगे। मीठी बातें होंगी, बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे और जमकर “कौआ ठोपी” मारी जाएगी — इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
चंदौली

अंजनी सिंह, जिला पंचायत सदस्य धानापुर, चंदौली
2:26 PM, Dec 30, 2025
चंदौली। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने क्षेत्र के8 जनता से अपील करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कड़ाके की ठंड का मौसम चल रहा है, तो दूसरी ओर चुनावी मौसम भी अपने चरम पर है। ऐसे दोहरे प्रभाव वाले समय में आप सभी से विनम्र निवेदन है कि बहुत सतर्क और संयमित रहें।
क्योंकि यदि सर्दी लग गई तो शरीर बिगड़ सकता है,
और यदि चुनावी चोंचलों में फँस गए तो समाज बिगड़ सकता है — जिससे सामाजिक शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा प्रभावित होता है।
आने वाले दिनों में पितृपक्ष के कौए की तरह गाँव-गाँव, दरवाज़े-दरवाज़े प्रत्याशी मंडराते दिखाई देंगे। मीठी बातें होंगी, बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे और जमकर “कौआ ठोपी” मारी जाएगी — इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
याद रखिए, जब चुनावी कौए ठोपी मारते हैं, तो केवल सिर ही नहीं फूटता, रिश्ते भी टूटते हैं, और सामाजिक ताना-बाना भी बिखर जाता है।
अब हर प्रत्याशी विकास की गंगा अपने ही जटाओं में बहती दिखाएगा।
सुख, सेवा और समर्पण की मखमली कालीन सिर्फ़ जुबानी तौर पर आपके घर-आँगन में बिछाई जाएगी। जो लोग पूरे साल आपसे जलते रहे, आपको नीचा दिखाते रहे, पीठ पीछे आलोचना करते रहे,
झूठे वादों और दलाली से समाज को भ्रमित करते रहे —
Advertisement
वे सभी अब नए अवतार में सामने आएँगे। कुछ महीनों तक ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे, मानो समाज-कल्याण के लिए स्वयं भगवान अवतरित हो गए हों। घर-घर जाकर हाथ जोड़ेंगे, पाँव पड़ेंगे, आपके दुखों के सच्चे साथी और हमदर्द बन जाएंगे —
भले ही पहले कभी आपके हालात पर नज़र तक न पड़ी हो।
