एसआईआर की चांच करने तियरा, ठेकहा में पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बुधवार को विकास खंड के तियरा व ठेकहा गांव में एसआईआर कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने तियरा गांव पहुंचकर एसआईआर फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की।
चंदौली

5:59 PM, Nov 26, 2025
विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्सशहाबगंज। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बुधवार को विकास खंड के तियरा व ठेकहा गांव में एसआईआर कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने तियरा गांव पहुंचकर एसआईआर फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की।
तियरा में बीएलओ प्रभावती देवी एवं रीता तिवारी द्वारा संचालित एसआईआर कार्य की जानकारी देते जिलाधिकारी को बताया कि गांव के दो बूथ है। जहां कम फीडिंग होने पर बीएलओ को टीम बनाकर तेज गति से कार्य निपटाने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि गांव में शेष फीडिंग कार्य को तीन दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
Advertisement
इसके बाद जिलाधिकारी ठेकहा पहुंचे यहां उन्होंने बीएलओ सरिता यादव से एसआईआर कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि गांव में कुल 905 मतदाता हैं, जिनमें से 450 मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरे जा चुके हैं। बीएलओ ने करीब 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की सूचना दी, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, प्रधानाध्यापक हरिओम पांडेय, अच्युतानंद त्रिपाठी,प्रधान सजाउद्दीन, प्रभुनाथ यादव, अजय सिंह, कंचन सिंह, प्रभावती देवी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं बीएलओ मौजूद रहे।
