जिलाधिकारी ने उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स जगदीश सराय का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स जगदीशसराय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने केंद्र पर पहुंच कर किसानों को दी जाने वाली उर्वरकों की जानकारी ली।
चंदौली

उर्वरक केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
5:18 PM, June 30, 2025
जिलाधिकारी ने किसानों से दूरभाष पर बात कर ली जानकारी
लम्बे समय से डटे सचिव को हटाने का फरमान
Advertisement
चन्दौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जगदीशसराय में स्थित उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर पहुंच कर किसानों को दी जाने वाली उर्वरकों की जानकारी प्राप्त किया तथा जिन जिन किसानों को उर्वरक वितरित किए गए थे उन्होंने दूरभाष के माध्यम से क्रास चेकिंग की जिस पर बहुत सारी अनियमिताएं पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता को मौके पर बुलाकर वहां लंबे अवधि से तैनात सचिव सुनील तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया। कहा कि जनपद के किसान भाइयों को कहीं भी किसी भी प्रकार की उर्वरक में कोई अनियमिता नहीं होनी चाहिए। यदि शिकायत प्राप्त हुई और जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो आप लोग भी दंड के भागी होंगे। दंड से बचना है तो सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना सुनिश्चित करे।