जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
चंदौली

6:25 PM, August 3, 2025
चंदौली । धानापुर क्षेत्र में गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनज़र रविवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने धानापुर क्षेत्र के मेढ़वा, नगवां समेत बाढ़ संभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जलभराव से प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा किया।

<br>
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Advertisement
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत सामग्री—जैसे भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं—उपलब्ध कराई जाएं। प्रशासन ने बाढ़ राहत के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।