आयुष मंत्री से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं पर की चर्चा, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन
इस दौरान भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय ने मंत्री को एक पत्रक सौंपते हुए क्षेत्र की प्रमुख विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें भूपाली–रैथा नहर के चौड़ीकरण हेतु प्रस्तुत आगणन पर लंबित बजट, बलुआ पक्का पुल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए गंगा स्वच्छता निदेशालय में लंबित फाइल, चहनियां ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय के आधुनिकीकरण, बलुआ घाट पर सांस्कृतिक ऑडिटोरियम निर्माण हेतु लंबित आगणन पर धन स्वीकृति, पपौरा–
चंदौली

लखनऊ में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र से मुलाकात कर चर्चा करते भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय
3:42 PM, Jan 14, 2026
सुधींद्र पांडेय
जनपद न्यूज़ टाइम्सचहनियां। लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ से भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय ने शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा सकलडीहा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय ने मंत्री को एक पत्रक सौंपते हुए क्षेत्र की प्रमुख विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें भूपाली–रैथा नहर के चौड़ीकरण हेतु प्रस्तुत आगणन पर लंबित बजट, बलुआ पक्का पुल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए गंगा स्वच्छता निदेशालय में लंबित फाइल, चहनियां ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय के आधुनिकीकरण, बलुआ घाट पर सांस्कृतिक ऑडिटोरियम निर्माण हेतु लंबित आगणन पर धन स्वीकृति, पपौरा–रामगढ़ मार्ग पर शेष पपौरा–प्रभुपुर मार्ग को ओडीआर योजना में शामिल कर चौड़ीकरण, सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मिट्टी भराव एवं प्रकाश व्यवस्था, तथा रिंग रोड के किनारे फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।
Advertisement
मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराए जाने तथा विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
भेंट के उपरांत भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जनहित से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाते रहेंगे।
