डिघघी ने फाइनल मुकाबला में दरियापुर को फेनाल्टी सूट में 2 गोल से हराया
मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के फुटबाल मैच से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है। विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है।
चहनिया, चंदौली

फाइनल मैच विजेता को ट्राफी देते मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
7:28 PM, Jan 10, 2026
सुधींद्र पांडेय
जनपद न्यूज़ टाइम्स
चहनिया । बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ द्वारा आयोजित फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबला डिघघी और दरियापुर के बीच बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ खेल मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू और विशिष्ट अतिथि हुदहुदीपुर प्रधान आशुतोष सिंह व धनञ्जय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया।दोनो टीमों ने मैच के अंतिम समय तक रोमांचक मुकाबला किया, लेकिन 45-45 मिनट के दो पालियो का मैच बेनतीजा रहा। रेफरी अमित सिंह ने पेनाल्टी सूट कराने का निर्णय लिया, जिसमें डिघघी ने दरियापुर को 2 गोल से हराया।
मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के फुटबाल मैच से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है। विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है।
Advertisement
इस अवसर पर वरिष्ट अधिवक्ता समित सिंह, रमेश सिंह, राकेश सिंह रिम्पू, सुभाष सिंह, संदीप पाटिल, प्रवीण श्रीवास्तव, नंदू गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, अकरम अली, मुकेश साहनी, जय सिंह, दीपक साहनी आदि लोग उपस्थित रहें। कमेंट्री रोहित गुप्ता और विनय सिंह ने की। संचालन रफीक अहमद ने किया।
