धीना पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तीन भैंस व एक पड़िया बरामद
UP61BT8372 नंबर की एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें से तीन भैंस और एक पड़िया बरामद हुई। वाहन चालक से पूछताछ में उसने बताया कि वह दिलदारनगर पशु मेला से पशुओं को खरीदकर मुगलसराय में बिक्री के लिए ले जा रहा था। किराया बचाने के उद्देश्य से उसने मानकों की अनदेखी कर जानवरों को क्रूरता पूर्वक वाहन में ठूंसकर भर लिया था।
धीना चंदौली

6:21 PM, July 29, 2025
नवीन राय
चंदौली | धीना थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन भैंस और एक पड़िया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे पशु तस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 28 जुलाई की शाम कमालपुर बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान UP61BT8372 नंबर की एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें से तीन भैंस और एक पड़िया बरामद हुई। वाहन चालक से पूछताछ में उसने बताया कि वह दिलदारनगर पशु मेला से पशुओं को खरीदकर मुगलसराय में बिक्री के लिए ले जा रहा था। किराया बचाने के उद्देश्य से उसने मानकों की अनदेखी कर जानवरों को क्रूरता पूर्वक वाहन में ठूंसकर भर लिया था।
पंजीकृत मामला:
थाना धीना में मु0अ0सं0 78/2025, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: अवधेश यादव
पिता का नाम: उमाशंकर यादव
निवासी: दिलदारनगर पशु मेला के पास, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर
उम्र: लगभग 21 वर्ष
बरामदगी:
Advertisement
03 भैंस
01 पड़िया
गिरफ्तारी का स्थान और समय:
स्थान: कमालपुर पुलिस चौकी के पास
दिनांक व समय: 28 जुलाई 2025, शाम 6:30 बजे
पुलिस टीम:
1. भूपेन्द्र कुमार निषाद – थानाध्यक्ष, थाना धीना
2. हे0का0 रामचन्द्र मौर्या – थाना धीना
3. हे0का0 छोटेलाल यादव – थाना धीना
4. म0का0 आरती सरोज – थाना धीना