धीना स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद है बीमार, कैसे करेगा लोगो का ईलाज?
बीमार स्वास्थ्य केंद्र कैसे मरीजों का इलाज करेगा यह अपने आप में एक प्रश्न है।
धीना चंदौली

बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्र
10:46 AM, July 20, 2025
नवीन राय
धीना । स्थानीय कस्बा में लोगो के लिए वर्षो पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है, बीमार स्वास्थ्य केंद्र कैसे मरीजों का इलाज करेगा यह एक प्रश्न है। बताया जाता है कि की नरवन क्षेत्र में एकमात्र बाजार धीना है, जहाँ बीमार लोगों के बेहतर ईलाज के लिए वर्षो पहले सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया गए। उस समय चारो तरफ खाली जमीने थी अब कस्बे में सड़क के दोनों तरफ दुकाने बन गयी है। स्वास्थ्य उप केंद्र को जाने का कोई रास्ता भी नही है। स्वास्थ्य उपकेंद्र के चारो तरफ कूड़ा करकट घास फुस का अबार लगा हुआ है। स्वास्थ्य उप केंद्र पर एन एम बिंदु देबी अपने परिजनों सहित रहती है। अस्पताल अब केवल आवासीय बन कर रह गया है। ग्रामीण पियूष राय, मोहन शाव, सुमित कुमार, नीरज राय आदि ने जिला चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा है।इस संदर्भ में बरहनी सी एच सी प्रभारी राजेश कुमार ने कहा की स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए कागज में रास्ता है। पर इस समय रास्ता मौजूद नही है।जिससे ग्रामीणो को चिकित्सा का लाभ नही मिल रहा है।प्रयास किया जा रहा है कि ग्राम प्रधान अस्पताल तक रास्ता बनवा दें जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा का लाभ मिल सके।
Advertisement