सिर्फ स्टार्टर के अभाव में आठ माह से बंद पड़ा है धरांव का नलकूप, सिंचाई बाधित
नलकूप से लगभग 30 से 35 बीघा भूमि की सिंचाई होती है। यदि जल्द ही नलकूप को चालू नहीं कराया गया, तो इस बार किसानों की फसल प्रभावित हो सकती है और खेत परती रह जाएंगे।
धानापुर

आठ माह से स्टार्टर के अभाव में बंद पड़ा धरांव में नलकूप
7:31 AM, July 26, 2025
धानापुर । क्षेत्र के धरांव गांव में स्थित नलकूप संख्या-69 प्रथम विगत आठ माह से बंद पड़ा है। मात्र स्टार्टर के अभाव और विभागीय उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे दर्जनों किसानों की खेती प्रभावित हो रही है।
इस समय क्षेत्र में धान की रोपाई का दौर चल रहा है और अधिकांश किसानों की नर्सरी तैयार हो चुकी है, लेकिन सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने से रोपाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नलकूप विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते अब तक न तो मरम्मत कराई गई और न ही कोई अधिकारी स्थल पर पहुंचा।
ग्रामीण राजू खान, भानु, इरशाद, नईमुल हक और मुन्ना ने बताया कि नलकूप पर तैनात ऑपरेटर भी जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहा है। वह ग्रामीणों को चाभी थमाकर चला गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
Advertisement
बताया जाता है कि उक्त नलकूप से लगभग 30 से 35 बीघा भूमि की सिंचाई होती है। यदि जल्द ही नलकूप को चालू नहीं कराया गया, तो इस बार किसानों की फसल प्रभावित हो सकती है और खेत परती रह जाएंगे।
इस संबंध में जब नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि नलकूप बंद है, तो उसे शीघ्र दुरुस्त कर चालू कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर नलकूप शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।