सावन के पहले सोमवार को शिव का दर्शन करने में लगे रहे भक्त
सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस पावन मास में सच्चे मन से की गई पूजा से शिव भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यही आस्था कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को दूर-दराज के क्षेत्रों से धाम तक खींच लाती है।
चंदौली

11:50 AM, July 14, 2025
चंदौली। देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जनपद के सकलडीहा और शहाबगंज स्थित मंदिर प्रांगण में देर रात से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था जो सुबह तक अनवरत जारी रहा। भोर से ही मंदिरों में हर हर महादेव गूंजता रहा। पुरुष महिलाएं पूजन सामग्री लेकर भगवान शिव की आराधना की।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर में स्थित प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक किया। गर्भगृह में पहुंचकर भक्त जल चढ़ाते हुए भगवान शिव से सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना किया ।
सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस पावन मास में सच्चे मन से की गई पूजा से शिव भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यही आस्था कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को दूर-दराज के क्षेत्रों से धाम तक खींच लाती है।
सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से दर्शन कर सकें। वहीं काशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ का दर्शन करने के लिए कांवड़ियों का दल रवाना होता रहा।
Advertisement