जिलाधिकारी के चेतावनी के बावजूद नहीं पहुंचा नहरों में टेल तक पानी
अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह ने कहा की कोशिश हैं.टेल तक पानी जल से जल्द पहुँचे अभी एसडीओ से पानी का लोकेशन लेता हूँ। की किन किन माइनरो में कहा तक पानी पहुंचा हैं.।
धीना

4:56 PM, July 13, 2025
नवीन राय
धान की नर्सरी सूखने के कगार पर
धीना । बरहनी विकास खंड के अमड़ा मुख्य नहर से निकली आधा दर्जन माइनरों में पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पिछले मंगलवार को किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देशों के बावजूद, छ दिन बीत गए रविवार को भी माइनरों में पानी नहीं पहुंच टेल तक नहीं पहुंच पाया, जिससे किसानों में रोष ब्याप्त हैं.। धान की नर्सरी भी सूखने के कगार पर हैं।
किसान मुन्ना सिँह ने कहा अधिकारियो को फोन कर रहे परन्तु कोई जिम्मेदार फोन तक नहीं उठा रहा हैं.। माइनरो में धीना, बरली, सुढना, जलालपुर समेत कई माइनरों में पानी की आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो सकी है। इससे इन क्षेत्रों के किसानों की धान की रोपाई और खेतों की तैयारी पर संकट गहराता जा रहा है।
जिलाधिकारी ने वो9गत मंगलवार को औचक निरीक्षण किया था जहाँ सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द नहर और माइनरो में टेल तक पानी पहुंचने का आदेश दिया परन्तु धीना-अमड़ा क्षेत्र की नहरों, रजवाहों और माइनरों तक छ दिन बीत जाने के बाद भी पानी टेल तक नहीं पहुंच सका।
अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह ने कहा की कोशिश हैं.टेल तक पानी जल से जल्द पहुँचे अभी एसडीओ से पानी का लोकेशन लेता हूँ। की किन किन माइनरो में कहा तक पानी पहुंचा हैं.।
Advertisement
किसान नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि निरीक्षण को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी माइनरों में पानी नहीं आया।
प्रशासनिक वादे, और ज़मीनी हकीक सुखी माइनरो पर जाकर देखे साहब तब पता चलेगा की नहरों में पानी की स्थिति क्या हैं।
किसान में आक्रोश दिन पर दिन बढ़ रहे हैं.।
---