सीवर और सीसी रोड निर्माण की सांसद से की मांग
संदीप गुप्ता ने धानापुर वार्ड नंबर 4 के नरौली मोड़ से जामा मस्जिद तक जाम सीवर और सीसी रोड निर्माण की मांग पत्रक सांसद को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सड़क की खराब स्थिति और जाम सीवर के कारण स्थानीय जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और इससे क्षेत्रवासियों की रोजमर्रा की जीवनशैली प्रभावित हो रही है।
धानापुर, चन्दौली

सांसद चन्दौली वीरेन्द्र सिंह को पत्रक देते हुए संदीप गुप्ता
11:57 AM, Sep 25, 2025

News Desk
जनपद न्यूज़ टाइम्ससांसद चन्दौली ने जिलाधिकारी को समस्या निस्तारण को लिखा पत्र
धानापुर (चन्दौली) – धानापुर सेक्टर नंबर 1 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी संदीप गुप्ता, जो प्रदेश सचिव, समाजवादी व्यापार सभा, उत्तर प्रदेश भी हैं, ने बुधवार को चन्दौली सांसद वीरेंद्र सिंह से उनके वाराणसी स्थित आवास पर भेंट की।
इस दौरान संदीप गुप्ता ने धानापुर वार्ड नंबर 4 के नरौली मोड़ से जामा मस्जिद तक जाम सीवर और सीसी रोड निर्माण की मांग पत्रक सांसद को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सड़क की खराब स्थिति और जाम सीवर के कारण स्थानीय जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और इससे क्षेत्रवासियों की रोजमर्रा की जीवनशैली प्रभावित हो रही है।
Advertisement
सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करते हुए सड़क और सीवर की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए, ताकि लोगों को सुविधा और राहत मिल सके।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी। वहीं, संदीप गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सांसद जी दोनों क्षेत्र की जनता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहेंगे।