मंदिर के पास से शराब और मांस की दुकानें हटाने की उठी मांग
रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर से महज बीस मीटर की दूरी पर देशी शराब और मुर्गा मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं,। जिससे कस्बा वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
कमालपुर

5:02 PM, June 30, 2025
Naveen raay
धीना । कस्बा में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित हनुमान मंदिर से महज बीस मीटर की दूरी पर देशी शराब और मुर्गा मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं,। जिससे कस्बा वासियों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बा वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन दुकानों को मंदिर व विद्यालय के निकट से हटाया जाए।
शासन के गाइड लाईन के अनुसार दो सौ मीटर दूर दुकाने संचालित की जाय।
बता दें कि कमालपुर-अमड़ा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के उत्तर दिशा में स्थित हनुमान जी के मंदिर से बेहद निकट शराब व मुर्गा मांस की दुकानें चल रही हैं। जबकि सरकारी मानकों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल, विद्यालय या अस्पताल से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर ही मदिरा एवं मांस की दुकानों की अनुमति दी जा सकती है। यहाँ न केवल यह मानक पूरी तरह से उल्लंघन में है,। बल्कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर बबुरा-धीना इंटर कॉलेज भी स्थित है,। जहाँ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के पास अक्सर नशे में धुत व्यक्तियों द्वारा आये दिन गाली-गलौच, हंगामा और अभद्रता करते देखे जाते हैं।, जिससे न केवल विद्यार्थियों बल्कि मंदिर में पूजा-अर्चना बाजार आने स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अनेत्र जाने वालों को भी परेशानी होती है।
कस्बा वासियों ने आशंका जताई है।कि रेलवे लाइन के बिल्कुल पास स्थित शराब दुकान से अवैध रूप से शराब बिहार में भेजी जा सकती है। जो गंभीर चिंता का विषय है।
Advertisement
इस विषय में पूछे जाने पर धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने कहा कि “मांस की दुकान तो मैं तत्काल हटवा दूंगा, लेकिन शराब की दुकान से संबंधित मामला आबकारी विभाग का है, जिसकी सूचना उन्हें दे दी जाएगी।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मंदिर, विद्यालय और स्टेशन के निकट संचालित इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कराने की मांग की है।

सपा मिडिया प्रभारी अवधेश राय ने कहा कि यह बहुत ही गलत जगह दुकान खुली हैं. इसे सामाज हित में हटाना जरूरी हैं

समाज सेवी अखिलेश सिँह ने कहा कि जहाँ धर्म स्थली हो शिक्षा का मंदिर हो ऐसे जगहों पर कदापि नहीं मांस मदिरालय होना चाहिए यह गलत हैं।

भाजपा बरहनी मंडल के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि शासन ने नियमों कि अनदेखी कर दुकान शराब कि खोली गयी हैं जी मानक के अनुरूप रहनी चाहिए।