समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की मनाई गई पुण्यतिथि
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के वेस्टर्न बाजार स्थित आवास पर मंगलवार को समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
चंदौली

7:50 PM, Dec 9, 2025
डीडीयू नगर।भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के वेस्टर्न बाजार स्थित आवास पर मंगलवार को समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी चौरसिया सन 2012 में नगर पालिका परिषद मुगलसराय के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ी थी ।उस दौरान अपने घोषणा पत्र में गृह कर व अन्य करों में 25 परसेंट छूट देने की घोषणा की थी लेकिन सन 2015 में स्वकर लगा दिया गया। इसका जोरदार विरोध की थी ।विरोध के कारण नगर वासियों पर कर नहीं लगा लेकिन आज कुल जोड़कर नगर पालिका परिषद जबरदस्ती लोगों से वसूल रहा है। साथ ही साथ 2025 में 20 परसेंट से लेकर 100 फीसदी तक और वृद्धि कर दिया ।25 वाला भी आपके टैक्स में जोड़कर वसूली कर रहा है ।इसका नगर वासी कड़ा विरोध करते हैं ।इसके लिए व्यापक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है ।राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय काशी प्रांत अध्यक्ष समरनाथ सिंह यादव ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने चुनाव में घोषणा किया था कि गृह कर पूरा माफ कर दिया जाएगा व जल कर हाफ कर दिया जाएगा जो आज तक नहीं हुआ। बल्कि और टैक्सों में वृद्धि कर दिया गया है इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए सोनू किन्नर अपना वादा पूरा करें या इस्तीफा दें। जनता टैक्स पर टैक्स बर्दाश्त नहीं करेगी। भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पारस चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी एक कर्मठ मानवतावादी धार्मिक विचारधारा की थी। जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि मंजू देवी चौरसिया हंसमुख संघर्षशील सशक्त महिला थी। महादेव क्लब के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी चौरसिया के बताएं मार्गों को अपने की आवश्यकता है नगर पालिका टैक्स पर टैक्स लग रही है। जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है सड़क टूटी-फूटी हैं सफाई व्यवस्था चौपट है इसके लिए हम लोगों को संघर्ष करना होगा ।बैठक में समरनाथ सिंह यादव एडवोकेट ,भागवत नारायण चौरसिया ,विजय जायसवाल, मदन यादव, राजेश सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सीताराम पांडे, सुरेश गौड़, अली मोहम्मद, नरेंद्र कुमार, शमशाद खान ,अशोक कुमार अग्रहरी, शिव प्रसाद केसरी ,विजय गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, पारस चौरसिया, प्रभु नारायण चौरसिया, लल्लू, बाबू जायसवाल ,अभिषेक मिश्रा ,मनोज कुमार, भारत अग्रहरि ,भारत अग्रवाल आदि लोग थे।
Advertisement
