रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस पहचान में जुटी
सूचना मिलने पर धीना रेलवे स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया।
धीना चंदौली

अज्ञात व्यक्ति का शव
3:05 PM, August 18, 2025
नवीन राय
धीना। थाना क्षेत्र के भैंस खुर्द गांव के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष रंग गोरा ब्लू टीशर्ट पहना हुआ है।
सूचना मिलने पर धीना रेलवे स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया।
Advertisement
धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, अन्य परीक्षणों के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है, ताकि मृतक की पहचान में मदद मिल सके।