गंगा में डूबी किशोरी का शव जमानिया पुल के पास उतराया मिला
धानापुर। गंगा स्नान के दौरान तीन दिन पहले डूबी किशोरी का शव बुधवार को जमानिया पुल के पास उतराया मिला।
चंदौली

5:21 PM, Oct 15, 2025
धानापुर। गंगा स्नान के दौरान तीन दिन पहले डूबी किशोरी का शव बुधवार को जमानिया पुल के पास उतराया मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तोरवा गांव निवासी तान्या (15 वर्ष) सोमवार को कवलपुरा गांव के सामने स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने गोताखोरों की मदद से लगातार खोजबीन शुरू की थी।
Advertisement
तीन दिन की तलाश के बाद बुधवार की सुबह तान्या का शव जमानिया पुल के पास उतराया मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
