बुआ के घर रह रहे 22 वर्षीय युवक का मिला शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने के साथ छानबीन में जुटी है।

chandauli

news-img

10:41 AM, July 31, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित झंडा गली चौक के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त चंदन विश्वकर्मा (22 वर्ष), पुत्र रामदास विश्वकर्मा, निवासी ग्राम ददरा, थाना बबुरी के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने के साथ छानबीन में जुटी है।

बताया जाता है कि चंदन इन दिनों अपनी बुआ रेनू के घर लालपुर में रह रहा था। पारिवारिक अनबन के चलते वह बुधवार की रात घर से निकल गया था। अगली सुबह उसका शव झंडा गली चौक के पास एक चबूतरे पर पड़ा मिला।

Advertisement

सूचना पाकर चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर पहलू से जांच में जुटी है।

सम्बंधित खबर