डीडीयू मंडल ने रचा इतिहास, शत-प्रतिशत समय पालन में अव्वल
31 अगस्त 2025 को पूरे मंडल में संचालित सभी 156 मेल,एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन शत प्रतिशत 100 फीसदी समय पर किया गया। यह उपलब्धि कोविड के बाद की अवधि में चौथी बार हासिल की गई है। इससे पूर्व इस वर्ष 05 जुलाई, 24 जुलाई और 14 अगस्त को भी डीडीयू मंडल ने इसी तरह का शत प्रतिशत प्रदर्शन किया था।
डीडीयू नगर

8:34 AM, September 2, 2025
चंदौली। पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल में भारतीय रेल के अति व्यस्त रेल मंडलों में से एक है। जिसमें निरंतर सुधार करते हुए ट्रेनों के परिचालन में समय पालन की नई उपलब्धियां बना रहा है।
31 अगस्त 2025 को पूरे मंडल में संचालित सभी 156 मेल,एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन शत प्रतिशत 100 फीसदी समय पर किया गया। यह उपलब्धि कोविड के बाद की अवधि में चौथी बार हासिल की गई है। इससे पूर्व इस वर्ष 05 जुलाई, 24 जुलाई और 14 अगस्त को भी डीडीयू मंडल ने इसी तरह का शत प्रतिशत प्रदर्शन किया था।
Advertisement
रेलवे बोर्ड की सतत निगरानी, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के दैनिक दिशा निर्देश में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन एवं वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद के प्रभावी प्रबंधन से डीडीयू मंडल ट्रेनों के समय पालन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। 31 अगस्त की उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संबंधित सभी को बधाई दी गई ।इस सफलता में परिचालन विभाग की केंद्रीय भूमिका रही है। यह परिचालन विभाग के अन्य विभागों के नियंत्रण कक्ष एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के कर्मठ और समन्वित प्रयासों का प्रतिफल है। उल्लेखनीय है कि एक ट्रेन के सुगम परिचालन में कई घटक शामिल होते हैं। जैसे शामिल प्रत्येक स्टेशन, लेवल क्रासिंग, सिग्नल उपकरण, ट्रैक का रखरखाव, ट्रेन के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, आवश्यक इलेक्ट्रिक उपलब्धता आदि शामिल हैं।31 अगस्त को मंडल में कुल 156 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बिना किसी विलंब के किया गया। इनमें 11 राजधानी, 12 वंदे भारत, 4 अमृत भारत, 66 मेल एक्सप्रेस, 58 सुपरफास्ट एवं 5 अन्य श्रेणी की विशेष ट्रेनें शामिल थीं। 31 अगस्त को कुल मिलाकर 606 गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें 156 मेल,एक्सप्रेस, 85 पैसेंजर और 365 मालगाड़ियाँ, गाड़ियाँ शामिल थीं।
मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में समय पालन दर 31 अगस्त तक 92.90 फीसदी रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 87.36 फीसदी थी। डीडीयू मंडल पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में समयपालन के क्षेत्र में अग्रणी है।अगस्त माह में समयपालन दर 95.6 फीसदी रही, जो पिछले वर्ष के 88.65 प्रतिशत की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है।यह उपलब्धि समर्पण, समन्वय एवं सशक्त नेतृत्व क्षमता का उल्लेखनीय उदाहरण है। डीडीयू मंडल भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है।