डीडीयू जीआरपी ने पकड़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोर, ट्रेनों में करते थे वारदात, लाखों का माल बरामद
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी एक टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक दो पर चेकिंग कर रही थी। जहां से तीन शातिर चोरों को पकड़ा। उनकी पहचान फौजदार मोहम्मद, निवासी रमरेपुर, वाराणसी कैंट, संतोष चौहान उर्फ सट्टी, निवासी लखमापुर, मुगलसराय और संग्राम डोम, निवासी चंद्रिका मोड़, अलीनगर के रूप में हुई।
डीडीयू नगर

7:18 PM, July 23, 2025
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक दो से राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का तीन लाख का माल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।
Advertisement
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी एक टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक दो पर चेकिंग कर रही थी। जहां से तीन शातिर चोरों को पकड़ा। उनकी पहचान फौजदार मोहम्मद, निवासी रमरेपुर, वाराणसी कैंट, संतोष चौहान उर्फ सट्टी, निवासी लखमापुर, मुगलसराय और संग्राम डोम, निवासी चंद्रिका मोड़, अलीनगर के रूप में हुई। फौजदार मोहम्मद के खिलाफ 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उनके पास से लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल, नकद, चैन, अंगूठी व अन्य सामान बरामद हुए, जो जीआरपी डीडीयू और वाराणसी के विभिन्न केसों से संबंधित हैं। इनमें वीवो, सैमसंग, ओपो, रेडमी, रियलमी व शाओमी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। इसके अलावा सफेद धातु की पैजनी, पीली धातु की अंगूठी और अन्य आभूषण भी शामिल हैं।
बताया कि शातिर चोर स्टेशन परिसर, आउटर व ट्रेनों में यात्रियों की जेब और मोबाइल की चोरी व झपटमारी करते थे। बाद में उसे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। पूछताछ में तीनों ने कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकारी है। फौजदार मोहम्मद पर 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीनियर उप निरीक्षक संदीप राय, संदीप शर्मा, श्रीकांत मौर्य, हे.का. मनोज यादव, कांस्टेबल राहुल यादव, सुषांत यादव और रूपेश पांडेय शामिल रहे।