आरटीओ के नाम से भेजी गई APK फाइल से साइबर ठगी, खाते से 3.04 लाख रुपये उड़ाए
बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर तिरगांवा गांव में साइबर ठगों ने एक ग्रामीण के बैंक खाते से तीन लाख चार हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने आरटीओ के नाम से व्हाट्सएप पर एपीके (APK) फाइल भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद चंद मिनटों में बैंक खाते में जमा पूरी रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
चंदौली

6:48 AM, Dec 21, 2025
साइबर अपराध
जनपद न्यूज़ टाइम्सबलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर तिरगांवा गांव में साइबर ठगों ने एक ग्रामीण के बैंक खाते से तीन लाख चार हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने आरटीओ के नाम से व्हाट्सएप पर एपीके (APK) फाइल भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद चंद मिनटों में बैंक खाते में जमा पूरी रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
व्हाट्सएप पर आया सरकारी विभाग के नाम से मैसेज
पीड़ित बृजेश यादव के व्हाट्सएप नंबर पर आरटीओ के नाम से एक संदेश आया था। सरकारी विभाग से जुड़ा संदेश समझकर उन्होंने बिना संदेह किए फाइल डाउनलोड कर ली। फाइल खुलते ही ठगों ने मोबाइल और बैंक खाते पर नियंत्रण कर लिया।
कुछ ही देर में खाते से तीन लाख से अधिक रुपये निकाल लिए गए। खाते से रकम कटने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए।
साइबर हेल्पलाइन और बैंक को दी सूचना
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही संबंधित बैंक को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई। बावजूद इसके, काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो ठगी गई रकम वापस हो सकी है और न ही किसी ठोस कार्रवाई की सूचना मिल पाई है।
Advertisement
परिवार आर्थिक संकट में
पीड़ित परिवार का कहना है कि जीवन भर की जमा पूंजी लुट जाने से वे गंभीर आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। परिवार ने पुलिस और प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है।
पुलिस की अपील: अनजान फाइल से रहें सतर्क
इस मामले में बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने कहा कि यह घटना आम जनता के लिए चेतावनी है।
