क्रिकेट: भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर पाकिस्तान खिलाड़ियों का किया बहिष्कार, पाकिस्तान मैदान पर भी दिखा अलग-थलग, भारतीय खिलाड़ियों ने मैच जीतने के बाद नहीं मिलाए हाथ
मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।
दुबई

4:18 AM, Sep 15, 2025
एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और बहिष्कार किया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।
पुरस्कार समारोह में नहीं आए पाकिस्तान के कप्तान
Advertisement
मैच के बाद हुए पुरस्कार समारोह में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नहीं आए। उनके कोच माइक हेसन ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि कड़वाहट बढ़ गई है। हेसन ने कहा, 'हम हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन निराश हैं कि विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम जिस तरह से खेले, उससे निराश हैं, लेकिन हम हाथ मिलाना चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ हुआ, उसके बाद सलमान का मैच के बाद की प्रस्तुति के लिए न आना एक कारण और प्रभाव था।' बता दें कि, इससे पहले टॉस के बाद भी दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए थे।