क्रिकेट प्रतियोगिता: बिहार को हराकर सैदपुर टीम अगले चरण में
मुख्य मैच रिंकू इलेवन बनाम ओलंगा इलेवन (बिहार) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ओलंगा इलेवन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। निर्धारित 8 ओवर के मैच में रिंकू इलेवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
धानापुर, चंदौली

9:04 AM, Dec 8, 2025
डेस्क
जनपद न्यूज़ टाइम्स
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल परिसर में रविवार को धानापुर क्रिकेट कप के तहत रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मुख्य मैच रिंकू इलेवन बनाम ओलंगा इलेवन (बिहार) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ओलंगा इलेवन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। निर्धारित 8 ओवर के मैच में रिंकू इलेवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
Advertisement
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की ओलंगा इलेवन मात्र 69 रन पर सिमट गई और 9 विकेट खो दिए। शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच संचालन में अध्यक्ष शमशाद खान, अरविंद यादव, रोहित, मुलायम, अभिषेक, मिंटू, शैलेश मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका सोनू व रुद्र सिंह ने निभाई, जबकि कॉमेंट्री मंगलदेव शर्मा ने किया।
