हत्यारों की गिरफ्तारी तक कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई,:अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय दिवंगत दवा व्यवसाई रोहिताश पाल के घर पहुंच कर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया।इस दौरान उनके भाई सिद्धार्थ पाल व बच्चों के साथ मिलकर बात की और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस लड़ाई को हत्यारों को पकड़े जाने तक लड़ेगी। उन्होंने पत्रकारौ से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आए दिन हत्या, लूट ,छीनैती की घटनाएं देखने को मिल रही है।
डीडीयू नगर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय
6:41 PM, Nov 21, 2025
चंदौली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय दिवंगत दवा व्यवसाई रोहिताश पाल के घर पहुंच कर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया।इस दौरान उनके भाई सिद्धार्थ पाल व बच्चों के साथ मिलकर बात की और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस लड़ाई को हत्यारों को पकड़े जाने तक लड़ेगी। उन्होंने पत्रकारौ से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आए दिन हत्या, लूट ,छीनैती की घटनाएं देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश जंगल राज प्रदेश हो गया है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है ।अपराधियों को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है ।जनता भय के साए में जीने पर विवश है।प्रदेश के मुखिया का बुलडोजर सिर्फ विरोधियों के घर पर चल रहा है।बाबा को चाहिए कि जल्द से जल्द रोहिताश पाल के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और इसका खुलासा किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया जाए ।बाबा का बुलडोजर सिर्फ विरोधी लोगों पर चल रहा है ।
Advertisement
उन्होंने कहा कि जब रोहिताश पाल का पोस्टमार्टम चल रहा था, मुगलसराय के व्यापारी सड़क पर शोक धरना दे रहे थे उसे दौरान भाजपा के नेतागण डीजे बजाकर एकता दौड़ में भाग ले रहे थे जो काफी शर्मनाक है ।भाजपा की कलई खुल चुकी है, पिछले दो माह में चंदौली जनपद में सैकड़ो अपराध के रिकॉर्ड देखने को मिले उन्होंने शासन में प्रशासन से मांग की रोहिताश पाल के हत्यारों की अभिलंब गिरफ्तारी किया जाए और उनके परिजनों को 5 करोड रुपए सहायता राशि प्रदान किया जाए ।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ,शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह हीरालाल शर्मा, आनंद शुक्ला ,अकील अहमद बाबू ,शाहिद तौसीफ ,राकेश पाठक, परमहंत सिंह, राजेंद्र कुमार, गौतम, मोहम्मद आसिफ, संगीता सिंह ,नेहाल अख्तर नवीन पांडे ,असद इकबाल, श्रीकांत पाठक, डॉ सुल्तान खान ,अनवर सादात ,त्रिजा एलियट उषा यादव मुन्नी सिंह हेलेन पैट्रिक दिलीप पाल संजय जयसवाल राजकुमार अरोड़ा, प्रदीप , इम्तियाज अहमद ,राजेश गुप्ता ,इकबाल अहमद ,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे
