पितृपक्ष मेला को लेकर गया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक कार्य योजना
मुख्य प्रवेश द्वार के समीप मुख्य भवन के यात्री होल्डिंग एरिया में बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल बूथ, पंखे, चार्जिंग पॉइंट्स एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन परिसर को अवरोध मुक्त किया जाएगा। ताकि यातायात सुगम हो सके। यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में दो-तरफा मार्ग की अस्थायी व्यवस्था की जाएगी। जिससे भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। प्रतीक्षालयों, शौचालयों एवं वेटिंग हॉल में टूटे हुए नल, फ्लश
चंदौली

9:10 AM, September 7, 2025
चंदौली।पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू मंडल द्वारा पितृपक्ष मेला 6 से 21 सितम्बर के अवसर पर गया स्टेशन पर तीर्थयात्रियों एवं आम यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु एक बहुपक्षीय कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार, एफओबी, यात्री सूचना प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा। स्थानीय एवं मंडल मुख्यालय स्तर पर तैयारी एवं व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है।
मुख्य प्रवेश द्वार के समीप मुख्य भवन के यात्री होल्डिंग एरिया में बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल बूथ, पंखे, चार्जिंग पॉइंट्स एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन परिसर को अवरोध मुक्त किया जाएगा। ताकि यातायात सुगम हो सके। यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में दो-तरफा मार्ग की अस्थायी व्यवस्था की जाएगी। जिससे भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। प्रतीक्षालयों, शौचालयों एवं वेटिंग हॉल में टूटे हुए नल, फ्लश, दरवाजे एवं लॉक को सुव्यवस्थित किया जायेगा। सभी यात्री सुविधाओं का योजनात्मक चित्र भी प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा।प्लेटफॉर्म, ट्रैक एवं शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ेदान, अग्निशमन यंत्र एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली एवं सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान रहेगा। तीर्थयात्रियों के क्षेत्र में अस्थायी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त लाइट, संकेतक बोर्ड, पंखे एवं चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे।टिकट बुकिंग एवं आरक्षण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।मई आई हेल्प यू” बूथों पर टीसी स्टाफ की तैनाती की जाएगी। अंतिम समय में प्लेटफॉर्म परिवर्तन करने से बचा जाएगा। ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। आरपीएफ की चौबीसों घंटे तैनाती सुनिश्चित की जाएगी तथा वाहन प्रवेश-निकास हेतु बैरिकेडिंग की जाएगी। अनधिकृत पार्किंग पर नियंत्रण हेतु विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
Advertisement
यात्रियों को भोजन एवं जलपान की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। खाद्य गुणवत्ता की नियमित निगरानी की जाएगी। पार्सल प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जाएगा। सहयोग पूछताछ केंद्र पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। स्काउट, गाइड एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी जो यात्रियों को सहायता प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्राथमिक उपचार केंद्र एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिला सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पितृपक्ष मेला के दौरान गया जंक्शन पर यात्रियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सहज यात्रा अनुभव प्राप्त हो।