आपसी समन्वय से तय समय में एसआईआर फीडिंग प्रक्रिया करें पूर्ण – जिलाधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत सुपरवाइजर, बीएलओ, पंचायत मित्र एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने औचक निरीक्षण कर संविलियन प्राथमिक विद्यालय चंदौली, कंपोजिट विद्यालय तियरा एवं अपर प्राइमरी स्कूल ठेकहा सहित विभिन्न बूथों का भ्रमण किया और चल रही फीडिंग प्रक्रिया
चंदौली

3:49 PM, Nov 26, 2025
शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत व सम्मानित
चंदौली । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत सुपरवाइजर, बीएलओ, पंचायत मित्र एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने औचक निरीक्षण कर संविलियन प्राथमिक विद्यालय चंदौली, कंपोजिट विद्यालय तियरा एवं अपर प्राइमरी स्कूल ठेकहा सहित विभिन्न बूथों का भ्रमण किया और चल रही फीडिंग प्रक्रिया की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों से मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों की स्थिति, प्राप्त आवेदन पत्रों और उनकी ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ एसआईआर अभियान को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।
Advertisement
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाकर मतदाताओं से प्राप्त कर फीडिंग करें। साथ ही, पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
जिलाधिकारी ने कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जो लोग शत-प्रतिशत लक्ष्य को समय से पहले पूरा करेंगे, उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। इससे सभी में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
