सम्पूर्ण समाधान दिवस : प्रभारी जिलाधिकारी आर. जगत साई की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं की हुई सुनवाई
सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर आयोजित इस समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे।
सकलडीहा, चंदौली

5:03 PM, Dec 6, 2025
चंदौली । सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर आयोजित इस समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे।
प्रभारी जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अधिकारियों ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान है, इसलिए प्रत्येक प्रकरण में रूचि लेकर कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी आर. जगत साई ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक हर हाल में पहुँचे। साथ ही चल रही निर्माण परियोजनाओं की समय-समय पर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित की जाए ताकि कार्य मानकों के अनुसार हो।
Advertisement
उन्होंने जोर देकर कहा कि समस्याओं के निस्तारण में गरीब, वंचित और पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायती राज अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
