उत्तरकाशी में बादल फटा, सैलाब की ऊंची लहरों में ताश के पत्तों की तरह बहे
धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एन डी आर एफ एवं एस डी आर एफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उत्तराखंड

7:02 PM, August 5, 2025
जे एन टी डेस्क
उत्तराखंड में मंगलवार सुबह उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में बादल फटने जैसी स्थिति बनी, जिससे भीषण बाढ़ आ गई। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के मलबे में दबने की सूचना है, जबकि अनेक होटल और दुकानें पानी और मलबे की चपेट में आकर तबाह हो चुकी हैं। पूरा धराली बाजार बर्बाद हो गया है।
चार लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और एस डी आर एफ व अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं।
धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एन डी आर एफ एवं एस डी आर एफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने की हुई तबाही को लेकर सीएम पुष्कर धामी से बात कर घटना की जानकारी ली।
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
– 01374222126
– 222722
– 9456556431
Advertisement
जैसे ही खीरगंगा नदी का सैलाब गांव की ओर बढ़ा, स्थानीय लोगों में चीख-पुकार मच गई। बाढ़ का पानी और मलबा कई घरों और होटलों में घुस गया है। आर्मी, हर्षिल पुलिस और SDRF की टीमें तत्काल भटवाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना की गई हैं, जहां सबसे अधिक नुकसान होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है।
राहत कार्यों के लिए भेजे 2 एमआई और 1 चिनूक हेलिकॉप्टर
राहत कार्यों के लिए भेजे 2 एमआई और 1 चिनूक हेलिकॉप्टर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में भारी तबाही के बीच राहत और बचाव कार्यों को तेजी देने के लिए भारत सरकार ने दो एमआई (MI) हेलिकॉप्टर और एक चिनूक (Chinook) हेलिकॉप्टर मुहैया कराए हैं।
बनाल पट्टी में भारी बारिश से बकरियां बहीं
वहीं, उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में मंगलवार सुबह भारी अतिवृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र का कुड गदेरा उफान पर आ गया। बाढ़ की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।
यमुनोत्री हाईवे फिर धंसा, आवाजाही पूरी तरह बंद
यमुनोत्री हाईवे फिर धंसा
लगातार बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर यातायात पूरी तरह अवरोधित हो गया है। स्यानाचट्टी के पास रविवार देर रात से ही बारिश जारी है, जिससे हाईवे का लगभग 25 मीटर हिस्सा धंस गया है। साथ ही आसपास की पहाड़ियों से लगातार बोल्डर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।
एनएच विभाग के ईई मनोज रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बारिश के चलते हाईवे को खोलना काफी मुश्किल हो रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि शाम तक कुछ हिस्से काटकर छोटे वाहनों के लिए रास्ता बनाया जाए।