गुरु पूर्णिमा को लेकर बाबा कीनाराम मठ में किया गया साफ सफाई
गुरु पूर्णिमा पर बाबा कीनाराम मठ परिसर में क्षेत्रीय और दुर दराज से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
रामगढ़, चंदौली

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में सफाई करते सफाई कर्मचारी
7:38 PM, July 8, 2025
चहनियां। आगामी गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारी के मद्देनज़र मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राजेश नायक के दिशा निर्देश पर एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित और ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव के देख रेख में रोस्टर लगाकर अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई किया गया । गुरु पूर्णिमा पर बाबा कीनाराम मठ परिसर में क्षेत्रीय और दुर दराज से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
Advertisement
आगामी 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व पड़ रहा है ।जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ परिसर रामगढ़ में विविध प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान बाबा के हजारों शिष्य व भक्त मठ परिसर में हाजिरी लगाएंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंगलवार को सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई अभियान चलाकर मठ परिसर व आस पास का साफ सफाई किया जा रहा है।इस दौरान बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया की गुरु पूर्णिमा पर सुबह बाबा कीनाराम का हवन पूजन सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा रामचरितमानस हरिकिर्तन व श्रद्धालुओं प्रसाद वितरण किया जाएगा । वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रहती है।