विधायक के पहल पर सिलौटा माधोपुर माइनर की हुई सफाई
विधायक सुशील सिंह के पहल का किसानों ने किया सराहना
चंदौली

सफाई कार्य में लगे मजदूर
8:01 PM, July 23, 2025
नवीन राय
0 विधायक सुशील सिंह के पहल का किसानों ने किया सराहना
Advertisement
कमालपुर। सिलौटा माधोपुर माइनर झाड़ झंखाड़ से काफी दिनों से पटा था। इससे किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा था। किसानों ने इस समस्या से विधायक सुशील सिंह को अवगत कराया। जानकारी होते ही उन्होंने ने मजदूरों द्वारा सिलौटा माधोपुर माइनर का सफाई शुरू करा दिया । सफाई होने से अब किसानों को टेल तक पानी पहुंच जाएगा। किसानों को धान की रोपाई में खेतों को पानी की अति आवश्यकता है।
धानापुर रजवाहा से जुड़े सिलौटा माधोपुर माइनर से दर्जनों गांवो के किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों कि सिंचाई होती है ।बड़ी नहर में पानी न होने से पानी का अभाव तो है ही माइनर में झांड़ झंखाड़ भी लगें हुए हैं। इससे किसानों के खेतों को पानी नही मिल पा रहा है।जबकि धान की फसल में इस समय पानी की अतिआवश्यकता है।शिकायत के बाद भी नहरों की साफ सफाई नहीं कराया जा रहा है।किसानों को ट्रैक्टर व होंडा डीजल इंजन भी लगाना मुश्किल हो रहा था।परेशान किसानो ने विधायक सुशील सिंह से सिलौटा माधोपुर माइनर की साफ सफाई का मांग किया था।किसानों की समस्याओं को देखते हुए विधायक सुशील सिंह के पहल पर टप्पू सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने माइनर से झाड़ झंखाड़ को साफ करने का काम किया।तब जाकर किसानों को माइनर के टेल तक पानी पहुँच पाया।विधायक के पहल का किसान काफी सराहना कर रहे है।इस मौके पर टप्पू सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार,धनंजय कुमार, पप्पू सिंह, आदि उपस्थित रहें ।