नागरिक सुरक्षा वार्डन एवं स्वयंसेवकों को आग से बचाव के लिए दिये गये प्रशिक्षण
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा वार्डन एवं स्वयंसेवक का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच प्रशिक्षण के तीसरे दिन अलीनगर स्थित एक लॉन में प्रारम्भ हुआ। जहॉ आग से बचाव के लिए प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण दिया गया। अग्नि, त्रिभुज एवं दहन का सिद्धांत, अग्नि का वर्गीकरण, अग्निशमन की विधि, आग लगने से संभावित कारण और उससे बचाव, गृह अग्निशमन दलों का संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया
चंदौली

7:43 AM, Jan 10, 2026
चंदौली। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा वार्डन एवं स्वयंसेवक का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच प्रशिक्षण के तीसरे दिन अलीनगर स्थित एक लॉन में प्रारम्भ हुआ। जहॉ आग से बचाव के लिए प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण दिया गया। अग्नि, त्रिभुज एवं दहन का सिद्धांत, अग्नि का वर्गीकरण, अग्निशमन की विधि, आग लगने से संभावित कारण और उससे बचाव, गृह अग्निशमन दलों का संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। नरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त लिडिंग फायरमैन अग्निशामक विभाग द्वारा प्रशिाणितियों को अग्निशामक यंत्रो का उपयोग, फायर होज, पोर्टेबल पंप, सेक्शन होज और स्थायी अग्निशमन प्रणाली का मूलभूत ज्ञान बारे में प्रेटिकल कर विस्तार से बताया। जिसे प्रशिाणितियों ने बखुबी ध्यानपूर्व देखा और सिखा कि अगर आपातकालीन स्थिति में किसी जगह पर आग लग जाए तो उस पर किस तरह काबू पाना हैं। आग के किस सिरे पर पानी डालने पर आग पर काबू पा सकते हैं। रसोई में एलपीजी गैस में आग लग जाने के बाद किसी तरह बुझाया जा सकता हैं। फायर गाड़ी के घटना स्थल पर पहॅुचने से पहले स्वयंसेवको को किस तरह अग्निशमन अधिकारियों का मदद किया जा सकता हैं आदि बातो को नरेन्द्र सिंह द्वारा विस्तर से बताया गया, जिसे सभी प्रशिक्षाणितियों ने गौर से सुना और देखा। इस अवसर पर मास्टर टेनर प्रविन कुमार, योगेश कुमार उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, वरिष्ट सहायक राजीव कुमार, सहयोगी वार्डेन नन्द गोपाल, बलजीत शर्मा, ओम प्रकाश चौबे, ऑचल कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement
