बैगलेस दिवस पर धानापुर विकास खंड का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
उच्च प्राथमिक विद्यालय धानापुर की छात्राओं ने शनिवार को बैगलेस दिवस के अवसर पर विकास खंड धानापुर का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने कार्यालय व्यवस्था, कार्यप्रणाली एवं तकनीकी सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों से कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पाकर वे अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दीं।
चंदौली

3:26 PM, Dec 6, 2025
धानापुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय धानापुर की छात्राओं ने शनिवार को बैगलेस दिवस के अवसर पर विकास खंड धानापुर का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने कार्यालय व्यवस्था, कार्यप्रणाली एवं तकनीकी सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों से कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पाकर वे अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दीं।
छात्राओं ने क्रमशः कार्यालय कक्ष, मीटिंग हॉल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का निरीक्षण किया। इसी दौरान बच्चों ने विकास खंड के प्रमुख अजय कुमार सिंह से भेंट भी किया। उनसे मिलकर छात्राओं में उत्साह और अधिक बढ़ गया।
Advertisement
इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के स्टाफ प्रदीप सिंह, इरफ़ान अली मंसूरी और जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।
