ननिहाल में आया बालक, स्नान करते समय नदी में डूबा
चंदौली। थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अन्तर्गत कांटा साइफन चंद्रप्रभा नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक गहरे पानी में डूब गया । जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।मौके पर जूटे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश में जुट गई।
चंदौली

3:06 PM, Oct 14, 2025
चंदौली। थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अन्तर्गत कांटा साइफन चंद्रप्रभा नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक गहरे पानी में डूब गया । जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।मौके पर जूटे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश में जुट गई। बताया जाता है कि मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत भदावल गांव निवासी हसन सरदार का 12 वर्ष पुत्र आतिफ सोहदवार गांव निवासी शहाबु के घर अपने ननिहाल में आया हुआ था ,दोपहर में अपने मामा के लड़के सलमान के साथ बिना किसी को सूचना दिये चंद्रप्रभा नदी में नहाने चला गया जहां स्नान के दौरान अतिफ गहरे पानी में चला गया। जिसको देख सलमान शोरगुल मचाने लगा मौके पर जुटे लोगों ने आतिफ की डूबने की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं मौके पर पहुंची धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गोताखोरों की सहायता से आतिफ की तलाश में जुट गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी पांण्डेय ने बताया कि चंद्रप्रभा नदी में बालक की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। गोताखोरों की सहायता से खोजबीन जारी है अधेंरा होने के के कारण सफलता नहीं मिल पायी है। एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी
Advertisement