रामगढ़ जन्मस्थली पर बाबा कीनाराम की धूमधाम से मनाई गयी छट्ठी
प्रातः काल सुबह बाबा कीनाराम की आरती के बाद. प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन,अखंड धूनी और बाबा कीनाराम जी के समाधि का पूजन अर्चन किया गया । पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर श्रद्धालुओं भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । छट्ठी समारोह में हजारो लोगो ने पूजन अर्चन किया । इस दौरान धनंजय सिंह ने बताया की अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी सामाजिक समरसता के मूर्त रुप थे। उन्होंने अखंड भारत में समतामू
रामगढ़, चंदौली

रामगढ़ स्थित मठ में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के छठ्ठी पर हवन पूजन करते श्रद्धालु
3:44 PM, August 29, 2025

सुधींद्र पांडेय
चहनियां । अघोर पीठ,कर्म भूमि,जन्मस्थली और तपोस्थली रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का छठ्ठी समारोह शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कीनाराम महोत्सव को बड़ा रूप देने वाले, लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनञ्जय सिंह व संतोष पटेल के नेतृव में अन्य श्रद्धालुओं ने बाबा कीनाराम जी का प्रात: जलाभिषेक, श्रृंगार कर आरती के बाद हवन - पूजन किया ।
Advertisement
प्रातः काल सुबह बाबा कीनाराम की आरती के बाद. प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन,अखंड धूनी और बाबा कीनाराम जी के समाधि का पूजन अर्चन किया गया । पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर श्रद्धालुओं भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । छट्ठी समारोह में हजारो लोगो ने पूजन अर्चन किया । इस दौरान धनंजय सिंह ने बताया की अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी सामाजिक समरसता के मूर्त रुप थे। उन्होंने अखंड भारत में समतामूलक समाज की अलख जगायी ।अस्पृश्यता,उच नीच और जमींदारी प्रथा के घोर विरोधी थे। बाबा ने समाज को समरसता के धागे में पिरोने का कार्य किया। बाबा कीनाराम ने समाज को एक नई नीति और नई दिशा की अलख जगाई। ऐसे महान संत के कर्मभूमि को प्रणाम करते हुए बाबा कीनाराम जी के आदर्श विचारों को आत्मसात करना चाहिए। अघोरेश्वर महाराज बाबा कीनाराम सिद्ध संत व भगवान शिव के अवतार थे।अत्याचारी शासको के विरुद्ध अत्याचार को समूल नष्ट करने का बीड़ा उठाया और समाज को समरसता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने जगत के उद्धार और समाज को नई दिशा की अलख जगाकर समाज में कुरूतियो,बाल विवाह,अंध विश्वास,ऊंचनीच के भेद भाव का बहिष्कार कर स्वच्छ समाज को शक्ति और ऊर्जा प्रदान किया।
इस दौरान मुख्य रूप से संतोष पटेल, समित सिंह, प्रभुनाथ पाण्डेय,संतोष सिंह, विपिन कुमार सिंह, दीना दादा, किशन चौरसिया, दिनेश सोनकर,मुकेश साहनी ,अशोक कुशवाहा,श्यामसदन गुप्ता,अभय कुमार, दिलीप कुमार, ऋषिकेश यादव, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह,मुलायम यादव पुजारी देवदत्त पाण्डेय, फग्गू पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे