अंतर प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छपरा बिहार ने चंदौली इलेवन को 2–1 से हराया
मैच के पहले हाफ में छपरा बिहार के रंजन कुमार ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रकाश ने दूसरा गोल दागते हुए छपरा को 2–0 की मजबूत बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में चंदौली इलेवन की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और दुर्गेश के पास पर मोनू ने गोल कर स्कोर 2–1 कर दिया। इसके बाद चंदौली इलेवन ने लगातार दबाव बनाए रखा, लेकिन छपरा की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे कोई और गोल नहीं कर सकी।मैच का शुभारंभ
चंदौली

7:08 PM, Jan 9, 2026
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि
धानापुर (चंदौली)। अमर वीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को छपरा बिहार और चंदौली इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। कड़े संघर्ष वाले इस मैच में छपरा बिहार की टीम ने चंदौली इलेवन को 2–1 से पराजित कर जीत दर्ज की।
मैच के पहले हाफ में छपरा बिहार के रंजन कुमार ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रकाश ने दूसरा गोल दागते हुए छपरा को 2–0 की मजबूत बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में चंदौली इलेवन की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और दुर्गेश के पास पर मोनू ने गोल कर स्कोर 2–1 कर दिया। इसके बाद चंदौली इलेवन ने लगातार दबाव बनाए रखा, लेकिन छपरा की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे कोई और गोल नहीं कर सकी।मैच का शुभारंभ समाजसेवी पंकज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर किय। पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है। अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है।”
Advertisement
मैच के दौरान शाह आलम खान, उमेश, मोहसिन, होरी यादव, वैभव और परशुराम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका राशिद खान ने निभाई, जबकि कमेंट्री आतिफ खान ने की।
