मिशन शक्ति 5.0 के तहत शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर चार्ट प्रतियोगिता आयोजित

धानापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन विषय पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

धानापुर, चंदौली

news-img

5:36 PM, Oct 16, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


धानापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन विषय पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 14 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने चार्ट की विषयवस्तु और संदेश को निर्णायक मंडल के समक्ष विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। मूल्यांकन के बाद संध्या गुप्ता को प्रथम, अंशप्रिया कश्यप को द्वितीय और अनुराधा तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ. नेहा उपाध्याय ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ध्रुव भूषण सिंह ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत चार्ट और पोस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. किरण यादव, डॉ. रीना सिंह, डॉ. पूनम निर्मल, डॉ. अंकित पटेल, डॉ. प्रदीप वर्मा एवं डॉ. लल्लन भारती सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग