चंदौली: मोबाइल को लेकर विवाद के बाद छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सरौली गांव की रहने वाली नेहा यादव, जो जटाधारी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी, ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि नेहा का चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था। नाराज होकर नेहा साइकिल से तीरगांवा पुल पहुंची और वहीं से गंगा में छलांग लगा दी।
चंदौली

6:01 PM, July 29, 2025
चहनियां (चंदौली) ।बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 16 वर्षीय एक छात्रा ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार, सरौली गांव की रहने वाली नेहा यादव, जो जटाधारी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी, ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि नेहा का चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था। नाराज होकर नेहा साइकिल से तीरगांवा पुल पहुंची और वहीं से गंगा में छलांग लगा दी।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे मारूफपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने निजी गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी। इस घटना के बाद नेहा की बुआ विनोदा देवी और छोटा भाई राजा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। नेहा के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है और वह अपनी बुआ के साथ रह रही थी।
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और खोजबीन शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में मोबाइल को लेकर हुए पारिवारिक विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है।