चन्दौली पुलिस ने चोरी के 09 सरिया के साथ 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गौरव सोनकर, अखिलेश कुमार, प्रिंस, सूरज कुमार और धर्मेन्द्र कुमार (सभी निवासी डिग्घी, थाना चन्दौली) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 09 लोहे की सरिया बरामद की है।
चंदौली

4:52 PM, July 25, 2025
चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना चन्दौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 181/2025 धारा 305(E)/317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के मामले में 5 अभियुक्तों — गौरव सोनकर, अखिलेश कुमार, प्रिंस, सूरज कुमार और धर्मेन्द्र कुमार (सभी निवासी डिग्घी, थाना चन्दौली) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 09 लोहे की सरिया बरामद की है।
Advertisement
पूछताछ में अभियुक्तों ने सरिया चोरी कर जीविकोपार्जन करने की बात कबूल की। सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।