चंदौली: इलिया पुलिस ने ₹25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त तियरी सड़क के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खरौझा गांव से करीब 100 मीटर पहले एक नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को धर दबोचा।
चंदौली

6:18 PM, July 29, 2025
चंदौली | 29 जुलाई 2025
जनपद चंदौली की इलिया पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हुई।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त तियरी सड़क के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खरौझा गांव से करीब 100 मीटर पहले एक नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: बृजेश कुमार चौहान
पिता का नाम: राम बाबू चौहान
निवासी: वार्ड नं. 01, चतुर्भुजपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली
उम्र: लगभग 29 वर्ष
अभियुक्त पर दर्ज आपराधिक मुकदमे:
Advertisement
1. मु.अ.सं. 515/2024 – धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 IPC, थाना मुगलसराय
2. मु.अ.सं. 316/2021 – धारा 354, 363, 366 IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट
3. मु.अ.सं. 155/2020 – धारा 323, 452, 504, 506 IPC
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह
हेड कांस्टेबल कल्लन यादव
कांस्टेबल आलोक सिंह
कांस्टेबल महेश यादव
पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।