चंदौली: विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए जिलाधिकारी ने उपकेंद्र का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान परिसर की सफाई और उपकेंद्र तक जाने वाले रास्ते की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
चंदौली

4:27 PM, July 29, 2025

चंदौली । जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को सदर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनावश्यक ट्रिपिंग, लो वोल्टेज व ओवरलोडिंग की समस्या पर गहरी चिंता जताई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रथम चंदौली से उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हाई टेंशन (HT) लाइन में फॉल्ट का त्वरित निस्तारण तो हो जाता है, लेकिन लो टेंशन (LT) लाइन में शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई हो रही है, जिसे और बेहतर किए जाने की आवश्यकता है।
निरीक्षण के दौरान परिसर की सफाई और उपकेंद्र तक जाने वाले रास्ते की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
Advertisement
अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि ओवरलोडिंग की समस्या के कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक दबाव बढ़ता है जिससे ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अनधिकृत विद्युत उपभोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता प्रथम अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता तृतीय, एसीओ विवेक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।