चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश और महामंत्री अखिलेश निर्वाचित
चकिया बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सोमवार को हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह और महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
चकिया, चंदौली

8:06 AM, Jan 6, 2026
चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सोमवार को हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह और महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Advertisement
चकिया बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार पर भारी गहमागहमी के बीच हुआ।सुबह निर्धारित समय से मतदान का कार्य शुरू हुआ। मतदाताओं ने अध्यक्ष व महामंत्री पद के चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।पंजीकृत 244 अधिवक्ताओं में से 239 में मतदान में भाग लिया। शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया।इसमें अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह 130 मत पाकर 33 वोटों से विजय घोषित किए गए।उनके निकटतम प्रतिद्वंती श्याम नारायण मौर्य को 90 वोट मिला और शिवपूजन पटेल को मात्र 26 वोट मिले वही महामंत्री पद पर 136 मत पाकर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव 35 वोटो से विजेता घोषित किए गए। जिनकी सीधी टक्कर कृष्णा रंजन चंद्रमा यादव से थी जिन्हें 101 वोट मिले ।परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को फूल मालाओं से स्वागत किया।।
